Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।

संवाददाता - पंकज मिस्त्री, बांका
 
बांका/चान्दन : पाण्डेय टोला निवासी मनोज पाण्डेय, उम्र 40 वर्ष, पिता स्वर्गीय पंचानंद पांडेय व्यक्ति ने पत्नी की कलह से परेशान होकर घर में दरवाजा बंद कर कीटनाशक दवाई खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की।  

कुछ देर दरवाजा नहीं खोलने पर उसके पत्नी और बच्चे ने शोर मचाने लगे तभी गांव के कुछ व्यक्ति आए और उसे घर से निकाल कर चांदन स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

 चान्दन स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने उसे  तुरंत ही इलाज करते हुए  पाइप द्वारा जहर को उल्टी कराया गया जिससे मनोज पांडेय की स्थिति खतरे से बाहर आ गया। 

मनोज पांडेय की पत्नी से पूछने पर बताया गया की छोटे-मोटे परिवारिक कलह सभी परिवारों में होता है हमें यह मालूम नहीं था कि मेरे पति  किसी बात से जहर खा लेंगे। 

मनोज पांडेय ने बताया की मेरी पत्नी हमें काफी परेशान कर लड़ाई झगड़ा करते रहते हैं जिसके कारण मैं आवेश में आकर कीटनाशक दवाई बाजार से लाकर खा लिये। 

फिलहाल अभी मनोज पांडेय की स्थिति ठीक है डॉक्टरों द्वारा उसे समझाया गया की आइंदा ऐसा गलती न करें क्योंकि परिवारिक कलह सभी के घर होते हैं इसका मतलब यह नहीं कि जहर खाकर आत्महत्या कर लें।

 चान्दन प्रभारी चिकित्सक  एके सिन्हा ने मनोज पांडेय को  समझाया गया की आत्महत्या भी एक बहुत बड़ा पाप है। जो मनुष्य को इस  अपराध से बचना चाहिए।