संवाददाता -निरंजन कुमार,गया
गया- शहर के मुफसिल थाना क्षेत्र के मानपुर में एक विवाहित महिला अपने बच्चे के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मरनेवालों में एक महिला, चार साल का बेटा शामिल है। बताया गया कि पूरा परिवार यहां पर किराए के मकान में रहता था। फिलहाल, घटना सामने आने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है। पुलिस द्वारा घटना की जांच शुरू कर दी गई।
मामले में बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही विवाहिता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया था, जिसमें उसने अपने ही पिता पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। वीडियो में महिला ने बताया था कि उसका पिता पिछले चार साल से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है। जिसके कारण पूरा परिवार तनाव की जिंदगी की जीने को मजबूर है। माना जा रहा है कि परिवार के आत्महत्या करने की यह एक बड़ी वजह हो सकती है।


