Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

मणिपुर की महिला तस्कर करोड़ों के ब्राउन शुगर की डिलीवरी करने पहुंची बिहपुर, पुलिस ने किया गिरफ्तार // LIVE NEWS24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।
न्यूज डेस्क : नशे के कारोबार पर लगाम कसने के लिए नवगछिया पुलिस ने एक बड़ी सफलता अर्जित की है। सोमवार को पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े तीन कुख्यात तस्करों को करीब दो किलो ब्राउन शुगर के साथ दबोच लिया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद नशीले पदार्थ की कीमत करोड़ों रुपये आंकी जा रही है।
जानकारी के अनुसार, 18 अगस्त को गुप्त सूचना मिली थी कि अवध असाम ट्रेन से दो महिला तस्कर उतरी हैं और महिंद्रा XUV 300 (BR10AC-9025) से नवगछिया की ओर जा रही हैं। सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने बिहपुर पावर सब स्टेशन के समीप वाहन जांच अभियान चलाया।

जांच के दौरान संदिग्ध गाड़ी को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। तलाशी में मणिपुर निवासी मंगला गुरंग उर्फ मंगला राय से 1056.64 ग्राम तथा मणिपुर निवासी संजना थापा से 1047.77 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। इस तरह कुल 2098.41 ग्राम नशा जब्त किया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे मणिपुर से नशे की खेप लेकर नवगछिया पहुंचे थे और इसे स्थानीय तस्करों गौतम राय व मोगन कुमार को सौंपने वाले थे। इसके एवज में उन्हें मोटी रकम मिलनी थी।

बरामदगी में दो किलो ब्राउन शुगर के अलावा तीन मोबाइल फोन और महिंद्रा XUV 300 भी शामिल हैं। इस मामले में बिहपुर थाना कांड संख्या-205/25 दर्ज कर NDPS एक्ट की धाराओं 8(C), 21(C), 25 और 29 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों में खगड़िया के पसराहा थाना क्षेत्र के सतिश नगर निवासी गौतम राय, मणिपुर की मंगला गुरंग उर्फ मंगला राय और संजना थापा शामिल हैं।
छापेमारी दल में थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा के साथ परि. पु. अ.नि. रिया कुमारी, स.अ.नि. अशोक कुमार, सुजेन्द्र विश्वास, विद्यानंद तिवारी एवं म.सि. सोनम कुमारी शामिल थे।

इस सफल कार्रवाई के बाद पुलिस अधीक्षक ने छापेमारी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। नशे के इस बड़े जाल का पर्दाफाश कर नवगछिया पुलिस ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि वह तस्करों पर सख्ती से शिकंजा कसने के मूड में है।