Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

गुटखा गैंग' के पीक की धार ने बच न सकी नई-नवेली पटना मेट्रो, हफ्ते भर में हो गया ऐसा हाल // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।


संवाददाता -निरंजन कुमार, गयाजी 
नई-नवेली पटना मेट्रो की शानदार शुरुआत आपने देखी ही होगी लेकिन महज़ एक हफ्ते के अंदर पटना मेट्रो एक बार फिर सुर्खियों में है और वजह हैं 'गुटखा गैंग', दरअसल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मेट्रो की पटरियों से लेकर सीढ़ियों तक पर, जगह-जगह गुटखा की पीक नजर आ रही है...अब इंटरनेट पर लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन्स दे रहे हैं.