
नई-नवेली पटना मेट्रो की शानदार शुरुआत आपने देखी ही होगी लेकिन महज़ एक हफ्ते के अंदर पटना मेट्रो एक बार फिर सुर्खियों में है और वजह हैं 'गुटखा गैंग', दरअसल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मेट्रो की पटरियों से लेकर सीढ़ियों तक पर, जगह-जगह गुटखा की पीक नजर आ रही है...अब इंटरनेट पर लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन्स दे रहे हैं.
