संवाददाता -निरंजन कुमार,गया
गया/बाराचट्टी । बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 की धारा 58 के अंतर्गत गया जिले के विभिन्न थाना कांडों एवं मद्य निषेध विभाग गया के विभिन्न थानों के दौरान पकड़े गए वाहनों को नीलामी में भाग लेने तथा फार्म जमा करने की तिथि 3 सितम्बर 2021 के समाप्ति के बाद कुल 168 वाहनों की नीलामी में 98 वाहनों के फॉर्म जमा हुए है।
सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने जानकारी देते हुए कहा कि जब्त 168 वाहनों की नीलामी में कुल 98 वाहनों की नीलामी के लिए फार्म आये है। जिसमे सम्मिलित राशि 3083000 है।
नीलामी की तिथि 7 सितम्बर 2021 को जिला परिषद हॉल गया में 10:30 से शुरू होगा। जिसमे अपर समाहर्ता अध्यक्ष मनोज कुमार,परिवहन पदाधिकारी श्री विकास कुमार, सहायक आयुक्त उत्पाद प्रेम प्रकाश जी की मौजूदगी होगा। इसके लिए 7 सितम्बर को खूली बोली लगायी जाएगी


