संवाददाता- निरंजन कुमार,गया
गया/बाराचट्टी । बाराचट्टी थाना के कुछ दूरी में स्थित डॉक्टर किरानी साह के क्लीनिक पर इलाज के दौरान एक 25 वर्षीय गर्भवती महिला की मौत हो गया।
मृतिका की पहचान बाराचट्टी थाना क्षेत्र के छोड़ाबांध गाँव के हसनपुर टोले के निवासी के रूप की गई है। महिला की मौत के बाद गुस्साए दर्जनों की संख्या में परिजनों ने डॉ किरानी साह के क्लीनिक पर धावा बोल दिया. परिजनों का उग्र रूप देखकर डॉक्टर सहित अस्पताल के तमाम कर्मी क्लिनिक छोड़ कर फरार हो गए। वही घटना की सूचना पाकर बाराचट्टी थानाध्यक्ष राम लखन पंडित ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाई में जुट गए।
मृतिका के पति गौतम साह ने बताया की मेरी गर्भवती पत्नी स्वीटी देवी को अचानक पेट मे काफी दर्द होने में बाद सोभ स्थित हंस क्लिनिक एक निजी अस्पताल में शाम चार बजे भर्ती कराया। जहाँ डॉ किरानी साह के द्वारा सुई देने बाद मेरी पत्नी की तबियत और बिगड़ने लगा ऑक्सीजन की उचित व्यवस्था नही होने के कारण उसकी मौत हो गई
महिला की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और क्लीनिक पर पहुंचकर जमकर उत्पात मचाया. फिलहाल बाराचट्टी थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने में जुट गई है।


