Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

वाहन जांच के दौरान डोभी पुलिस की पिटाई से एक युवक जख्मी, इलाज के लिए मगध मेडिकल रेफर। //LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।
संवाददाता- निरंजन कुमार,गया  
गया/डोभी। डोभी थाना क्षेत्र के चतरा मोड़ के समीप स्थानीय पुलिस के द्वारा सोमवार को वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इस मामले में पुलिस की पिटाई से एक युवक घायल के घायल होने का मामला प्रकाश में आया है।
उसी क्रम में वाहन जांच कर रही पुलिस की टीम के द्वारा घायल व्यक्ति को पीएचसी डोभी में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु गया के मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल पुलिस वाहन से ही भेज दिया गया। पीड़ित युवक की पहचान डोभी थाना क्षेत्र के केशापी गांव निवासी राजू पासवान का पुत्र अर्जुन पासवान उर्फ अनुज कुमार है। उक्त घायल व्यक्ति की पत्नी परबतिया देवी ने घटना को लेकर मगध मेडिकल थाना में प्राथमिकी दर्ज हेतु एक आवेदन दिया 
इसमे उसने बतायी है की मेरे पति डोभी बाजार से दवा लेकर अपने घर आ रहे थे। इसी बीच डोभी चतरा सड़क मार्ग में चतरा मोड़ के समीप दो पहिया वाहन चेकिंग के दौरान मेरे पति का बाइक रुकवा कर बिना कोई कारण पूछे  ही सर पर लाठी से प्रहार कर घायल कर दिया। जिसके कारण वह बेहोश होकर उक्त स्थल पर ही गिर गए और घायल मेरे पति को वाहन जांच कर रहे पुलिस ने कुछ घंटों तक अपनी वाहन में लादकर इधर-उधर घुमाते रहे। 
जानकारी मिलने के बाद मैं पीएचसी डोभी गई तो पुलिस की वाहन पर बेहोशी की हालत में मैं अपने पति को पाया। जिसका एक वीडियो भी बनाया गया है। पुलिस के वाहन के द्वारा ही गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया। 
पता करने पर प्रशासन के द्वारा बताया गया कि सड़क पर गिरा हुआ पाया गया था। इस संबंध में थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि वाहन जांच के दौरान थाना क्षेत्र केशापी गांव निवासी अर्जुन पासवान उर्फ अनुज कुमार वाहन जांच के दौरान भागने के क्रम में स्वतः गिर कर घायल हो गया था। जिसे वाहन जांच कर रही पुलिस दल के द्वारा इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया गया है।