संवाददाता- पंकज मिस्त्री, बांका
चान्दन/बांका: चान्दन प्रखंड मुख्यालय स्थित मिस्त्री टोला के चार बच्चों एवं पांडेय टोला के एक बच्चीे ने NMMS स्कॉलरशिप परीक्षा पास कर आदर्श मध्य विद्यालय चान्दन का नाम रोशन किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक उत्तम कुमार के अध्यक्षता में बच्चों को अभिनंदन समारोह कर पांचों बच्चों को भेंट वस्तु देकर सत्कार किया। जो अमर कुमार शर्मा, पिता पंकज शर्मा ने बांका जिला के 8वां रैंक प्राप्त कर आदर्श मध्य विद्यालय का नाम रोशन किया वही रिया कुमारी, कुमकुम कुमारी, दीपिका कुमारी, आकाश कुमार इन पांचों बच्चों ने चान्दन आदर्श मध्य विद्यालय का नाम रोशन कर सभी गुरुजनों से आशीर्वाद प्राप्त किया। उत्तीर्ण पांचों बच्चों को आदर्श मध्य विद्यालय के गुरुजनों द्वारा NMMS स्कॉलरशिप का सर्टिफिकेट देते हुए सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर सभी बच्चों के गुरु के रूप में आलोक कुमार दीपक, अनिता कुमारी, शशिलता कुमारी, कल्पना कुमारी, प्रीतिबाला, शैलबाला झा, रंजन भारती, एवं आदर्श मध्य विद्यालय के सभी शिक्षक गण उपस्थित थे।


