संवाददाता -निरंजन कुमार,गया
गया/डोभी । डोभी थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में स्थानीय डोभी पुलिस एवं स्वान दस्ता सहित मध निषेध की टीम के द्वारा सोमवार को अवैध शराब को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के डोभी बाईपास, केशापी, कंजियार, महकार, गांव में स्वान दस्ता की टीम के साथ मद्य निषेध की टीम के सहयोग से अवैध महुआ का देसी चुलाई शराब जिसका कुल मात्रा 29 लीटर शराब के साथ तीन महिला सहित दो पुरुष को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई में एक हजार किलोग्राम जावा महुआ फूल को नष्ट किया गया है। इस दौरान शराब बनाने वाले उपकरणों को भी नष्ट एवं जप्त किया गया है। गिरफ्तार महिला की पहचान थाना क्षेत्र के कंजियार गांव निवासी प्रमिला देवी, डोभी बाईपास की मुनिया देवी, कोठवारा गांव की उषा देवी, कंजियार गांव के सुरेंद्र चौधरी, महकार गांव के अमरेश मंडल को गिरफ्तार किया गया है।
उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार सभी तस्करों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में शेरघाटी भेज दिया जाएगा। वही एक अन्य मामले में डोभी पुलिस की कार्रवाई के दौरान एनएच दो से एक बोलेरो वाहन पर लदे 960 किलो जावा महुआ फूल के साथ 10 लीटर प्रतिबंधित देसी महुआ शराब बरामद किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई में उक्त वाहन का चालक पुलिस को चकमा देकर मौके से भागने में सफल रहा है। वाहन के रजिस्ट्रेशन संख्या के आधार पर मालिक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।


