मगध यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन और पीजी की लंबित परीक्षा को नियमित करने को ले कर छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में प्रोटेस्ट किया. छात्र स्वराज के प्रदेश अध्यक्ष छात्र नेता दीपक कुमार दांगी ने बताया कि विश्वविद्यालय के विभिन्न कोर्सों का सत्र लंबित होने के कारण लाखों छात्र-छात्राओं को कई अच्छे अवसरों से वंचित होना पड़ रहा है। यूनिवर्सिटी में सत्र पहले से ही लेटलतीफ है। इधर दो वर्षों से यूनिवर्सिटी कोरोना और लॉक डाउन की मजबूरी दिखा रही है।
हालांकि कोरोना की पहली लहर शांत होने के बाद से दिसंबर 2020 और मार्च 2021 में सभी लंबित परीक्षाएं करा लेने की दावा कर रही थीं लेकिन यूनिवर्सिटी अधिकारियों की यह दोनों दावा हवा हवाई हो गई . छात्र नेता दीपक कुमार दांगी ने बताया कि अभी तक लंबित चल रहे सत्रों की परीक्षा लेने की कोई सुगबुगाहट भी नहीं हो रही। जिससे छात्र अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। अगर विश्वविद्यालय लंबित परीक्षाओं को जल्द नियमित नही कराती है तो हम सभी छात्र आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन करें गे . छात्रों ने प्रोटेस्ट के बाद विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को सभी लंबित कोर्सो को नियमित करने को लेकर अपना मांग पत्र सौंपा. प्रोटेस्ट मार्च छात्र राजद मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष
संतोष यादव, पवन चंद्रवंशी, छात्र नेता रणवीर सिंह , छात्र नेता मनीष वर्मा, हसीद,रवि उज्जवल साजिद ,उत्तम ,सूरज,प्रीतम यादव, धीरेंद्र यादव, योगेंद्र राणा, मंटू यादव, पवन भैया दुखहरन,पप्पू कुमार, एवं सैकड़ों छात्र मौजूद रहे।*


