संवाददाता- पंकज मिस्त्री बांका
चान्दन/बांका: बिरनियां पंचायत के सुपाहा गांव में मकई तोड़ने गए एक ही परिवार के लगभग आधा दर्जन व्यक्तियों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। जिसे ग्रामीणों के सहयोग से चांदन स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जो चांदन स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों द्वारा इलाज के क्रम में ही एक 65 वर्षीय भरत पंडित ने दम तोड़ दिया। जबकि एक महिला जमनी देवी की काफी स्थिति खराब होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए देवघर अस्पताल रेफर कर दिया गया। बाकी ललिता देवी, अजय पंडित, दामोदर पंडित, मालती देवी, का इलाज चांदन स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के एक ही परिवार के सभी सदस्य अपने घर से थोड़ी दूरी पर मकई खेत में मकई तोड़ने गया था जो अचानक उन सभी सदस्यों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया मधुमक्खियों के हमले से सभी सदस्य को भागने का मौका नहीं मिल पाया जिसके कारण सभी सदस्य को मधुमक्खियों ने जमकर हमला कर दिया। जिससे शोर-शराबा करने पर ग्रामीणों द्वारा सभी व्यक्तियों को बेहोशी की हालत में चांदन स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जो चांदन स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों द्वारा बाकी लोगों का इलाज किया जा रहा है। लेकिन भरत पंडित के मौत हो जाने से सुपाहा गांव में मातम छा गया है।


