संवाददाता -पंकज मिस्त्री, बांका
चान्दन/ बांटा चांदन थाना के कोरिया पंचायत धबौनी गांव में, धनराज महतो के पुत्र अरुण कुमार यादव एवं पत्नी सखी देवी की आपसी विवाद में फांसी लगाकर जान दे दी।
धनराज महतो के तीसरे पुत्र अरुण कुमार यादव की शादी कटोरिया प्रखंड के कोल्हासार गांव निवासी भूदेव यादव के पुत्री से दो वर्ष पूर्व में हुआ था। लेकिन मंगलवार को सखी देवी के पिता अपनी बेटी को मायके ले जाने के लिए आए थे। और घर से ले जा रहे थे। लेकिन आधे रास्ते से लड़की के पति अरुण कुमार यादव रास्ते से लौटा लिया ।
जिससे मंगलवार की रात्रि से विवाद उत्पन्न होने लगा, दोनों के बीच तू तू मैं मैं रात भर हुई। इसी क्रम में मारपीट भी हुआ।
अरुण कुमार यादव ने बताया कि मेरी पत्नी रात्रि से ही विवाद कर रही थी इसी क्रम में मेरे साथ मारपीट भी हुआ। फिर बुधवार को 11:00 बजे दिन में मेरी पत्नी सखी देवी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
इसकी सूचना मैंने किसी को नहीं कहा है। मैं इसके माता-पिता को सूचना देने जा रहे हैं। जल्द वहां से कोई आएंगे उसके बाद दाहसंस्कार करूंगा।
इसकी जानकारी चांदन पुलिस को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में ले लिया है उसे पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा जा रहा है रिपोर्ट के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर करवाई किया जाएगा।


