संवाददाता- निरंजन कुमार,गया
गया:-गया रेलवे जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर चेकिंग अभियान चलाया गया।जिसमें प्लेटफॉर्म संख्या 02 पर मध्य ओवर ब्रिज के उतरने वाला रैम्प के पास से अभियुक्त विष्णु राय उम्र 27 वर्ष, पिता- कृष्ण राय, साo- सैदनपुर थाना- गौरीचक, जिला-पटना के रहने वाला के पास से दो बैग में रखा 17 अद्दद विदेशी शराब प्रत्येक कि धारिता 750 एमएल जिसमें(1) 6 अदद रॉयल स्टेज विस्की और 11 अदद अन्य विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया।इस संदर्भ में गया रेल थाना काण्ड संख्या 163/21 dt01-09-21धारा 30(बी) बिहार मध् निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के अन्तर्गत पकड़ाए गए अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पंजीकृत किया गया।


