संवाददाता : सम्भू सेन (सरायकेला)
आदिबासि कुड़मि समाज कुकड़ु प्रखंड अध्यक्ष माइनगर डॉ बिभिशन महतो बंशरिआर के आवास में 4 तारीख को हर साल की भांति इस साल भी कुड़मालि नेगाचारि मत से संस्कृत वाद्य यंत्र के साथ नाचते झूमते नदी से बारि लाकर बारि पुजा किया गया।रात में बारि पुजा सुबह बतक,पांठा बलि के पश्चात 5 तारीख संध्या 6:00 बजे से भोग वितरण और रात्रि 9:00 बजे से सारा रात्रि कुड़मि कुड़मालि जागरण जड़ुआहि में अंजना महतो टीम कार्यक्रम करेगी। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में चारि गुरु माइनगर संतोष केटिआर उपस्थित रहेंगे। अतिथि स्वरूप आ,कु,स जिला पूर्वी सिंहभूम और जिला सरायकेला खरसावां के तमाम वरिष्ठ, कनिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।


