
संवाददाता : सम्भू सेन (सरायकेला)
चांडिल : सम्मान समारोह में आरएएफ कमांडेंट ओम प्रकाश ,एमजीएम मेडिकल के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार, विभागध्यक्ष (रक्त केंद्र ) एमजीएम वीबीके चौधरी जी मौजूद थे । सम्मान समारोह में आरएएफ कमांडेंट ओम प्रकाश के हाथों से सेवा सर्वोपरि समिति को एवं सभी सदस्यों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर समिति के संरक्षक सनातन गोराई को सम्बोधन करने का मौका मिला तो उन्होंने कहा कि आज हमारे देश के जवान बॉर्डर में अपना खून बहाकर देश को सुरक्षित कर रहे हैं और सेवा सर्वोपरि समिति द्वारा प्रत्येक पेशेंट को खून उपलब्ध करा कर जान बचा रहे । इस अवसर पर चांडिल कमल क्लब अध्यक्ष सह समिति के मनोज सिंह , राजीव प्रमाणिक, सुकुमार महतो,भास्कर सिंह।
