
गया/डोभी । महादलित टोला समग्र उत्थान योजना के तहत प्रखंड मुख्यालय के सभा भवन में एक दिवसीय शिविर का किया गया आयोजन। समग्र उत्थान योजना मंगलवार के दिन शुरुआत की गई। इस योजना के तहत प्रखंड के बारह पंचायत के बेरासी लाभुकों के बीच राशन कार्ड का वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड प्रमुख सुनीता कुमारी के कर कमलों से की गई।करीब ग्यारह लोगो को दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ दिया गया। अंचलाधिकारी राजेश प्रसाद सिन्हा ने बताया औरवादोहर गाँव के करीब इक्कीस भूमिहीन लोगो के बीच भूमि का पर्चा वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार झा ने बताया यह कार्यक्रम महादलितों के उत्थान को जिला प्रशासन के द्वारा किया गया है। इस मौके पर कृषि पदाधिकारी सोमेश्वर मेहता, जेएसएस रजनीश कुमार, एमओ निधि कुमारी उपस्थित दिखी।
