
गया। जिले के बाराचट्टी में आज तड़के जीटी रोड पर काहुदाग गांव के निकट रजरप्पा से पूजा कर लौट रहे एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसके परखच्चे उड़ गए। कार पर सवार युवकों में एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई ,जबकि तीन अन्य लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। घटना आज अहले सुबह पांच बजे की है। कार पर सवार सभी युवक नालंदा जिले के एकंगरसराय के रहने वाले हैं ।घटना के संबंध में बताया गया है कि पूजा कर लौट रहे अहले सुबह एक कार जिसका नंबर बीआर01सी वाई /6225 है, ने जीटी रोड पर भैंस को बचाने के चक्कर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना इतनी जबरदस्त हुई कि तेज रफ्तार से आ रही कार जीटी रोड से उतरकर झाड़ी में घुस गई और उसके परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची बाराचट्टी थाना की पुलिस ने आनन-फानन में कार पर सवार सभी लोगों को स्थानीय पीएचसी बाराचट्टी लायी। जिनमें एक को मृत घोषित कर दी गई। वही तीन अन्य युवकों को गंभीर रूप से चोट आई है। घायलों के हाथ व पैर फ्रैक्चर कर गए हैं ।बाराचट्टी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.सबीबुल हक ने बताया कि दुर्घटना में जख्मी 3 लोगों को भर्ती किया गया है ।इनके नाम निक्की कुमार (20 वर्ष) पिता दिलीप कुमार चक्रवर्ती ,सचिन कुमार( 19 वर्ष) पिता उपेंद्र कुमार तथा आदित्य राज (23 वर्ष) पिता संजय कुमार है ।सभी घायल नालंदा जिले के एकंगरसराय के रहने वाले हैं ,जिनका हाथ व पैर फ्रैक्चर कर गया है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया रेफर कर दिया गया है।
