Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

जन सुविधा, यातायात व्यवस्था, साफसफाई की मुकल्लम व्यवस्था कराने हेतु संघर्ष करेगी समिति। //LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।



संवाददाता -निरंजन कुमार , गया
गया महानगर विकास संघर्ष समिति अति प्राचीन अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विश्व पर्यटन मानचित्र पर स्थान रखने वाला गया शहर में जन सुविधा, यातायात व्यवस्था तथा साफसफाई की बेहतरीन सुविधा हेतु संघर्ष चलाएगी।
गया महानगर विकास संघर्ष समिति के संयोजक प्रो विजय कुमार मिठू, संरक्षक पूर्व सांसद रंजीत सिंह उर्फ रंग बाबू, पूर्व विधायक मो खान अली, राम प्रमोद सिंह, विद्या शर्मा, अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, शिवचरण डालमिया, उदय शंकर पालित, सैयद असरफ इमाम, डा अहमद हुसैन मक्की आदि ने कहा की गया शहर में जन सुविधा के नाम पर बनाए गए शौचालय निर्माण के तुरंत बाद ही खराब होने लगता है, तथा उसका मेंटेनेंस नही होने के करण गंदगी, बदबू से आमजन उसका उपयोग करना बंद कर देते है , इसलिए सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर बेहतरीन स्थाई शौचालय का निर्माण हो जिसकी चौबीस घंटे साफ सफाई की व्यवस्था हो।
नेताओ ने कहा की गया शहर के सभी मुख्यमार्ग के फुथपाठसहित पच्चीस प्रतिशत सड़क अतिक्रमण होने से जाम की समस्या बनी रहती है जिससे लोगो को काफी तकलीफ होती है, इसके स्थाई समाधान हेतु सभी सड़को से अतिक्रमण को बिलकुल साफ कराने,सभी महत्वपूर्ण चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगाने से इसका निदान संभव है। नेताओ ने कहा की साफ सफाई हेतु घर, घर, जन, जन में जागरूकता, तथा सफाई कर्मचारी, सफाई निरीक्षक तथा अधिकारियों को पूरी लगन से काम करना होगा तभी शहर साफ एवम् सुंदर बनेगा। नेताओ ने कहा की नगर सरकार का कार्यकाल समाप्त होने के बाद अब पूरी जिम्मेवारी निगम प्रशासन पर है,जिसका निवाहन सही ढंग से कराने में नगर निगम आयुक्त की प्रमुख भूमिका होगी। गया महानगर विकास संघर्ष समिति इन मूलभूत सुविधाएं, समस्याओं के लिए शांतिपूर्ण ढंग से चरणबद्ध आंदोलन चला कर कार्यान्वयन कराएगी।