
गया /बाराचट्टी। दनुवा घाटी में NH2 पर सड़क दुर्घटना में पिकअप पर सवार एक की मौत दो घायल प्राप्त जानकारी के अनुसार पड़ोसी राज्य झारखंड चतरा जिला के इटखोरी से शुक्रवार एक पिकअप वाहन जिस पर डीजे लदा हुआ था पिकअप गाड़ी पर 3 लोग सवार थे तीनों बाराचट्टी थाना क्षेत्र के बेलघोघर शादी समारोह में डीजे बजाने गए थे तभी लौटने के क्रम में दनूवा घाटी में एक मालवाहक ट्रक ने पिकअप के पीछे से जबरदस्त टक्कर मारी बाराचट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम बेलघोघर भरत प्रसाद के पुत्र 22 वर्ष नीतीश कुमार की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि बेलघोघर के सतीश कुमार और मोहनपुर थाना क्षेत्र के बलकोवा के इंद्रदेव प्रसाद के पुत्र विकास कुमार को घायल अवस्था में सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर किया गया बताया जाता है कि तीनों अपने रिश्तेदार हैं घटना के बाद जीप ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया वही पिकअप वाहन की पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए हैं
