
गया। गया पुलिस ने हीरोइन के साथ एक महिला समेत दो युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस तीनों लोगों की गिरफ्तारी डेल्हा थाना क्षेत्र के मोहल्ला मंदराज बिगहा छोटकी से किया है। दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वार्ड पार्षद लाछों देवी अपने बहन गुड़िया देवी एवं दो सहयोगी कृष्णा प्रसाद एवं रोहित कुमार के साथ अपने घर के खटाल में हेराइन (स्मैक) बेचने का काम कर रही है। सूचना के उपरांत एक टीम बना कर वार्ड पार्षद लाछों देवी के घर में बने खटाल में छापामारी की गई, जिसमें गुड़िया देवी एवं उनके दो सहयोगी को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया है। उन्हें बताया जाता है कि सूचना मिलते ही वार्ड पार्षद लाछों देवी अपने घर से भागने में सफल रही। पुलिस ने लाछो देवी के बहन गुड़िया देवी के पास से 15 पुड़िया स्मैक एवं 5 हजार रुपया नगद और उनके सहयोगी के पास से 31 पुरिया स्मैक एवं 25 सौ रुपया बरामद किया है। गिरफ्तार गुड़िया कुमारी और उनके दो सहयोगी को गिरफ्तार कर पुलिस न्यायिक हिरासत में भेजा है। हालांकि पुलिस वार्ड पार्षद लाछों देवी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है
