गया/डोभी। डोभी थाना क्षेत्र के दादपुर नहर वाली रोड में टड़वा गांव के पास से बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने शुक्रवार की देर रात को एक ग्रामीण चिकित्सक से बाइक और मोबाइल तथा पैसा की लूट कर ली गई। यह घटना शुक्रवार की देर रात की बताई गई है।
बताया जाता है कि डोभी थाना क्षेत्र के कोनिया गांव निवासी ग्रामीण चिकित्सक 35 वर्षीय अनिल कुमार अपनी पैशन प्रो जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या बीआर 02 डब्लू 8695 से दादपुर नहर वाली रोड होते हुए शुक्रवार की देर रात लगभग 10 बजे अपने ससुराल डोभी थाना क्षेत्र के एनएच दो पोखरा पर जा रहे थे। ग्रामीण चिकित्सक अपने ससुराल पोखरा पर निजी क्लीनिक के संचालक बताए जाते हैं। अपने घर कोनिया से अपने क्लीनिक जाने के दौरान दादपुर नहर वाली रोड में टडवा गांव के पास हथियार से लैस स्प्लेंडर बाइक पर सवार अज्ञात तीन अपराधियों के द्वारा हवाई फायरिंग करते हुए बाइक की लूट कर ली गई। लूटपाट का विरोध करने पर ग्रामीण चिकित्सक अनिल कुमार के पास रहे स्मार्टफोन एवं तीन हजार रुपए नगद की भी लूट कर ली गई। बाइक सवार अपराधी हथियार के बल पर बाइक और मोबाइल तथा नगद राशि लूट कर फरार हो गए। पीड़ित अनिल कुमार ने किसी तरह अपनी जान बचाकर घटना की सूचना डोभी थाने की पुलिस को दिया। पुलिस के द्वारा तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। पीड़ित के द्वारा अपराधियों की संख्या तीन बताई गई है।


