
संवाददाता : सम्भू सेन (सरायकेला)
चांडिल : चांडिल प्रखंड के एनएच 33 स्थित कान्दरबेड़ा के मनजीत सिंह होटल के पास सिख समुदाय के लोगों ने शनिवार को पांचवें गुरु श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज का 416 वा शहीदी दिवस मनाया। सिख समुदाय के लोगों ने श्री अर्जुन देव जी महाराज के तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर नमन किया। तीन जून को श्री अर्जुन देव जी महाराज का शहीदी है। इस मौके के अवसर पर समुदाय की ओर से भक्ति संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्री अर्जुन देव जी महाराज की शहीदी दिवस के अवसर पर छाबिर का आयोजन किया गया जिसमे राहगीरों और आम लोगों के बीच चना गुड और शर्बत का वितरण किया गया। सीख समुदाय के लोगों ने बताया की इस तरह का कार्यक्रम तीन जून तक चलता रहेगा।
