Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

जानुम गांव में वज्रपात से एक युवक की मौत, एक घायल

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।

           संवाद सूत्र-नविन चन्द्र महतो

सरायकेला जिला के कुकडू प्रखंड क्षेत्र के जानुम में शनिवार को चिलचिलाती धूप और उमस के बीच अचानक मौसम बदलने के बाद नीमडीह थाना क्षेत्र के जानुम गांव में दो युवक वज्रपात की चपेट में आ गए. इस घटना में जानुम गांव के मलखान महतो नामक युवक की मौत हो गयी, जबकि पलाशडीह गांव के गुरुपद महतो नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे बेहतर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया. घटना दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है. बताया जा रहा कि दोनों युवक अचानक बारिश शुरू होने के बाद गांव के ही एक वटवृक्ष के समीप रुके हुए थे.

इसी दौरान अचानक तेज गर्जन हुई और दोनों इसकी चपेट में आ गए. इधर घटना की सूचना मिलने पर सांसद प्रतिनिधि प्रयाग चन्द्र महतो, झारखंड आंदोलकारी सुनील कुमार महतो व मुखिया प्रतिनिधि छुटू सिंह मुंडा समेत कई लोग जानुम पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस और अन्य अधिकारियों को दी. उन्होंने घायल को निजी वाहन से अस्पताल भेज दिया. इधर घायल को इलाज के लिए भेजने के बाद नीमडीह थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया.