
बिहार विधान परिषद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन के अंतर्गत गया-जहानाबाद -अरवल निर्वाचन क्षेत्र के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मानपुर के जगजीवन महाविद्यालय में मतगणना जारी है। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम पहुंचे। पूरे कॉलेज कैंपस में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों की तैनाती की गई है। बैलट बॉक्स से बैलेट पेपर की 50- 50 की गड्डी तैयार कर वोटों की गिनती शुरू कर दी गई है। कुछ ही देर में पहले राउंड के रुझान आने शुरू हो जाएंगे।*
