
बिहार विधान परिषद के गया जहानाबाद अरवल का स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र विधान परिषद क्षेत्र के लिए गुरुवार को हो रहे वोटों की गिनती से राजद प्रत्याशी कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव जीत दर्ज की है गया शहर के मानपुर स्थित जगजीवन कॉलेज में संपन्न हुई मतगणना के बाद रिंकू यादव को 528 मतों से विजई घोषित किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार संपन्न हुए चुनाव में कुल 7695 जनप्रतिनिधियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था इनमें से 255 मत रद्द हुए जबकि कुल वैध मतों 7440 में से राजद के प्रत्याशी कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव को 3795 मत प्राप्त हुए हैं वहीं निवर्तमान एमएलसी मनोरमा देवी को जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ रही थी को 3267 मत मिले हैं इसके अतिरिक्त लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार को 306 तथा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे बबीता देवी को 32 व मनोरमा देवी को 40 मत प्राप्त हुए हैं
