Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

मुख्यमंत्री के बयान के विरुद्ध शहीद निर्मल महतो चौक झीमरी में सीएम का पुतला दहन / / LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।
          
              संवाददाता : सम्भु सेन (सरायकेला)

चांडिल । निमडीह प्रखंड अंतर्गत झिमरी गांव में झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति के बैनर तले झारखंडी सीएम हेमन्त सोरेन का पुतला दहन किया गया। 
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा झारखंडी आदिवासी मूलवासी के भावना के विरुद्ध सदन के अंदर खतियान आधारित स्थानीय नीति नियोजन नीति लागू  हो ही नहीं सकता है बयान के विरोध में आक्रोशित झारखंडी मूलवासी खतियान धारी लोगों के द्वारा शहीद निर्मल महतो चौक में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया। लोगो ने कहा मुख्यमंत्री का बयान उस वक्त आना बहुत बड़ी दुर्भाग्य और दुःख की बात है, जब सम्पूर्ण झारखंडी अपना हक अधिकार नौकरी, भाषा, माटी को बचाने के लिए खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू करने के लिए सड़क पर संघर्ष कर रहें हैं।