
गया/डोभी । विगत दिनों पूर्व कोठवारा बाजार में एक युवक की मौत पर सामाजिक संगठन के लोगो ने रविवार की शाम मोमबत्ती मार्च निकाला एवम आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।मार्च के दौरान कई प्रकार के नारे लगाए गए। फ्लैग मार्च को लेकर सामाजिक संगठन के लोग डोभी के चतरा मोड़ से शुरू होकर डोभी मोड़ तक गयी। फिर वापस डोभी मोड़ से चतरा मोड़ आकर समाप्त हो गई।
वही इस घटना में संलिप्त हत्यारे को जल्द गिरफ्तारी को लेकर भी नारा लगाया गया। इस मौके पर मृतक के पिता गिरधारी यादव, डोभी प्रखंड के सरपंच संघ के अध्यक्ष अशोक प्रसाद यादव, संतोष लाल यादव सहित अन्य लोग मौजूद दिखे।
बताया जाता है कि कोठवारा के गिरधारी यादव का पुत्र राजन यादव की 10 मार्च को फाँसी के फंदे में लटक कर अपनी हत्या कर लिया था। इसके बाद मृत युवक को दाह संस्कार कर दिया गया। कुछ दिन बीत जाने के बाद परिजनों को पता चला की आत्म हत्या नही हत्या किया था। हत्या में प्रयुक्त की गयी कुछ अहम साक्ष्य मीले , जिसके बाद डोभी थाने में चार लोगों को हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई।
