गया/डोभी । गया के एसएसपी हरप्रीत कौर शाम में डोभी थाना पहुंचकर औचक निरीक्षण की। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने एसएसपी को डोभी थाना पहुंचते ही का स्वागत किया। औचक निरीक्षण के दौरान उपस्थित थानाध्यक्ष अजय कुमार से थाना से जुड़ी जानकारी प्राप्त की। एसएसपी ने थानाध्यक्ष से थाना से जुड़ी जानकारी हासिल की एवम आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
एसएसपी हरप्रीत कौर ने बतायी कि मेरा इस थाने में पहला विजिट है। सर्वप्रथम डोभी थाने का चारों तरफ की सीमा क्षेत्र की जानकारी प्राप्त की। शराब कांड एवम वाहनों की जानकारी ली। शराब को लेकर क्या करवाई की जा रही है। अवैध बालू, गिट्टी ढुलाई से संबंधित जानकारी प्राप्त की। थाना परिसर में सिरिस्ता कार्यालय को देखी।थाने बाउंड्री वाल के बारे में जानकारी प्राप्त की। थाना भवन को मेंटेन्स में रखने का भी निर्देश दी। आगंतुक कक्ष, मंदिर को साफ सुथरा रखे। सख्ती के साथ एन.एच पर रात्रि गश्ती करे। थाना क्षेत्र का नक्शा अपने कार्यालय में रखे। बढ़ती गर्मी को लेकर शुद्ध पेय जल का व्यवस्था करें।


