
संवाददाता- निरंजन कुमार,गया
गया/डोभी। डोभी थाना क्षेत्र के डोभी चतरा सड़क मार्ग के मटनमोड़ के समीप दो वर्षीय बच्चे की मौत निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान हो गयी। इस घटना को लेकर परिजनों ने नर्सिंग होम पर हंगामा करने लगा। नर्सिंग होम में जब पीड़ित महिलाओ की जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज हुई तो आस पास के लोगों की भीड़ नर्सिंग होम के समीप भीड़ इकठ्ठा होने लगी। यह घटना मंगलवार की शाम की है। घटनास्थल से प्राप्त जानकारी के अनुसार डोभी थाना क्षेत्र गाढ़ीजाम निवासी कैलास यादव की पोती (मानसी कुमारी) दो दिन पूर्व घर में रखा किरासन तेल पी गयी थी। इस घटना को लेकर पीड़ित बच्ची के परिजन मटनमोड के समीप ग्रामीण चिकित्सक डॉ रामस्वरूप प्रसाद के द्वारा इलाज किया गया। दो दिनों तक बच्चे को रखकर बच्चे के मुंह से पाइप लगाया गया। पाइप लगभग तीन चार बार लगाया गया। इस घटना में बच्चे की और स्थिति बिगड़ने लगी तत्पश्चात बच्चे की मौत मंगलवार शाम हो गयी।घटना की सूचना पाकर डोभी थाने की पुलिस उक्त घटनास्थल पर पहुँची। मामले की तहकीकात कर जांच में जुटी है। दर्शकों का कहना है यदि उक्त बच्ची को समय रहते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी पहुँचाया जाता तो जान बच सकती थी।
