
संवाद सूत्र - नवीन चंद्र महतो (सरायकेला)
सरायकेला जिला के कुकड़ू प्रखण्ड क्षेत्र के खुदिलौग गाँव में एक माह से ट्रांसफार्मर खराब होने से 30 घरों के ग्रामीणों को बिजली नहीं मिल रही है,। ट्रांसफार्मर खराब होने से विद्यार्थियों का पठन पाठक बाधित हो रहा है, हाथी प्रभावित क्षेत्र होने के कारण ग्रामीण शाम ढलते ही घर घुस जाता है, वहीं ग्रामीण महिला केसरी वाला महतो ने बताया कि गाँव का ट्रांसफार्मर खराब होने की सुचना लिखित रूप से बिजली विभाग को दी गयी है, इसके बावजूद भी अभी तक विभाग द्वारा खराब ट्रांसफार्मर की मरम्मत नहीं की गयी, इस अवसर पर अश्वनी पान्डेय,मंगल चंन्द्र महतो अजय महतो,प्रेमचंद महतो, संतोष महतो आदि उपस्थित थे |
