Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

होली का त्योहार खत्म होते ही काम पर लौटने लगे लोग, डोभी स्टैंड में दिखा लोगों की भीड़। // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।

 
संवाददाता- निरंजन कुमार,गया
गया/डोभी। होली का त्योहार खत्म होते ही डोभी प्रखंड सहित आसपास के लोग अपने काम को लेकर वापस लौटने लगे। कुछ ऐसा ही नज़ारा स्थानीय बाजार डोभी के डोभी मोड़ पर देखने को मिला। लोग काफी संख्या ग्रुप के साथ रांची , कोलकाता, धनबाद जाने के लिए उत्सुक दिखे। 
ये सभी पलायन करने वालो में ज्यादातर मजदूर वर्ग के लोग है। बात दे कि डोभी मोड़ से अन्यत्र दूसरे राज्यो को जाने के लिए यहां से बसे खुलती है। रविवार के दिन से अन्य राज्यो को जाने वाली बसों का परिचालन शुरू हो गया।परंतु डोभी से गया, शेरघाटी, इमामगंज, औरंगाबाद जाने के लिए यात्री बसों का परिचालन रविवार की शाम तक शुरू नही की गई है। उम्मीद है सोमवार से कम दूरी की यात्रा करने के लिए बसों का परिचालन बस मालिको द्वारा शुरू कर दिया जाएगा।