चांदन/बांका, बांका जिला के चांदन प्रखंड क्षेत्र वार्ड नंबर 5 में बीते शनिवार को 8 वर्षीय मासूम मानसी कुमारी, पिता गौतम पोद्दार के साथ गैंग रेप कर निर्मम हत्या कर दिया गया था। जिसका मामला आज भी आग की तरह फैल रही है। प्रशासन द्वारा रविवार को ही पोस्टमार्टम कर लाश परिजनों को सौंप दिया गया है। लेकिन परिजनों का कहना है कि जब तक मृतक का पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाता है तब तक लाश का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। परिजनों का कहना है बच्ची के साथ किया दुष्कर्म के आरोपी पुलिस प्रशासन अविलंब गिरफ्तार कर उसे सजा दिलाने का काम करें।
चान्दन के सरकारी विद्यालय एवं गैर सरकारी विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिका एवं स्कूल के सभी बच्चियों ने मृतक का इंसाफ दिलाने का जुलूस निकाला गया ताकि आगे इस तरह का किसी मासूम के साथ घटना ना घटे। चांदन प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ने परिजन के घर जाकर परिजनों को सांत्वना देते हुए 20,000 की राशि एवं लाश जलाने के लिए 3000 राशि देकर परिजनों को समझाया गया कि सरकार की तरफ से मृतक के परिजनों को जो भी लाभ मिलना चाहिए उसे दिलाने का हम प्रयास करेंगे।
सोशल मीडिया पर हो रही वायरल विडीयो देखकर प्रदेश राजद प्रवक्ता रितु जयसवाल एवं उनके कार्यकर्ता पूर्व विधायक रामदेव यादव, स्वीटी सीमा हेंब्रम पूर्व विधायक कटोरिया, अर्जुन प्रसाद ठाकुर राजद जिलाध्यक्ष, मिठन यादव प्रदेश महासचिव राजद, पलटन यादव जिला राजद उपाध्यक्ष, तुलसी राजक जिला परिषद सदस्य सह राजद नेता, सुरेश यादव जिला महासचिव राजद, अशोक यादव राजद प्रखंड अध्यक्ष, आशुतोष कृपा मूर्ति राजद प्रदेश महासचिव चान्दन, बैजनाथ यादव, गोविंद यादव, डब्लू यादव, उत्तम यादव, अख्तर अली, खुर्शीद, विनोद यादव, वीरेंद्र यादव, विशाल यादव जिला युवा राजद के तमाम नेता एवं कार्यकर्ता मृतक के परिजन से मिलकर जानकारी लिया गया और परिजनों के साथ उनके घर के सामने धरना पर बैठे गये।
मृतक के पिता गौतम पोद्दार एवं चान्दन के तमाम जनता के साथ धरना प्रदर्शन पर बैठकर जल्द से जल्द मृतक के साथ न्याय एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्रशासन से देने के लिए बैठे गये थे। लेकिन प्रशासनिक द्वारा सभी को आश्वासन पर धरना प्रदर्शन को हटाते हुए लाश को अंतिम संस्कार के लिये चांदन नदी ले गये। फिलहाल प्रशासन परिजनों के आवेदन पर चांदन बाजार निवासी डोमन पासवान, अजय बरनवाल एवं श्रीधर बरनवाल को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। परिजनों को बेलहर एसडीपीओ प्रेम चंद्र सिंह ने बताया की गिरफ्तार अभियुक्त ने जुर्म को कबूल कर लिया गया है। एक आरोपी सागर सोनी को पुलिस छापेमारी कर रही है जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


