चान्दन/बांका। चांदन थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 के एक मासूम बच्ची के साथ रेप करके निर्मम हत्या कर दिया है। बांका जिला के चांदन में शनिवार को सभी चांदन वासी होली मनाने में लगे थे। उसी का फायदा उठाते हुए कुछ दरिंदों ने मासूम मानसी कुमारी, पिता गौतम पोद्दार की पुत्री उम्र 8 साल की थी वह अपने बच्चों के साथ होली खेलने निकली थी। उसी क्रम में बच्ची को कुछ दरिंदों ने उठाकर गायब कर दिया। मानसी कल 2:00 बजे से ही लापता थी घर वाले भी बच्ची को खोजबीन कर रही थी। मानसी के पिता बाहर में काम करते हैं पिता भी होली में घर नहीं आ पाये थे। परिवार के भरण-पोषण के कारण पिता गौतम पोद्दार अपने परिवार के साथ होली नहीं मना पाये। मानसी के छोटे भाई सक्षम 5 साल उम्र के हैं उन्होंने घर वालों को बताएं कि दीदी लाल टोटो में बैठकर चली गई हमे नहीं ले गया। उसके बाद परिजनों ने बच्ची को ग्रामीणों के सहयोग से खोज बीन करना शुरू कर दिया। खोजबीन करते ग्रामीणों ने रात करीब 11:30 बजे चांदन रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे वहां बड़ी नाला के ऊपर दो चार कुत्ते घूम रहे थे घर वालों को शक हुआ तो उस नाला में जब घुस के देखा तो मानसी की लाश नग्न अवस्था में बालू से ढका मिला। घर के परिजनों ने मानशी की लास देखते ही होश उड़ गए।
पुलिस को खबर मिलते ही चांदन पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में ले लिया। परिजनों के कहने पर शक के आधार पर तीन व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है और तीनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। जिसकी लाल टोटो थी वह व्यक्ति अभी फरार है जिसकी खोजबीन बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद्र सिंह के नेतृत्व में कर रही है। फिलहाल बच्ची को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा गया। कुछ लड़कियों ने देवघर कटोरिया मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर मानसी के साथ हुआ दुष्कर्म का बदला तुरंत प्रशासन, कानून तरीके से लेने की मांग कर रही थी जिससे आने वाले कल कोई अन्य लड़कियों के साथ ऐसा दुष्कर्म ना हो।
जिससे घटना पर बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद्र सिंह, इंस्पेक्टर अनिल कुमार, चांदन प्रमुख एवं बीडियो राकेश कुमार सभी लड़कियों को समझा-बुझाकर जाम को हटाया गया। इसकी सूचना चान्दन प्रशासन द्वारा बांका एसपी को दिया गया जो बांका एसपी अरुण कुमार गुप्ता तुरंत ही चांदन पहुंचकर मानसी जहां से गायब हुआ था और जहां उसकी लाश मिली थी दोनों घटनास्थल की जांच करते हुए दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी करवाई करने का परिजनों को भरोसा दिया।


