Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

डोभी प्रखंड के बुनियाद बिगहा में धूमधाम से मनाया गया बुढ़वा होली लोगों में गजब का उत्साह। // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।


संवाददाता -निरंजन कुमार,गया
पूरे देशभर सहित नीमा पंचायत के बुनियाद बिगहा में भी  रंगो का त्योहार बुढ़वा होली धूमधाम के साथ मनाया गया कोरोना की वजह से 2 साल से लोग इस त्यौहार को नहीं मना पा रहे थे लेकिन जब कोरोना कि बादल हटने के बाद लोग इस बार जमकर मनाया लोग सुबह से ही रंगों में सराबोर दिख रहे हैं इस बार होली को लेकर नीमा पंचायत के बुनियाद बिगहा वासियों में भी गजब का उत्साह दिख रहा है अलग-अलग प्रखंडों में इसे मनाने को लेकर सोसाइटी से लेकर कॉलोनी तक खास इंतजाम किए गए हैं 
मटका होली के अध्यक्षता कर रहे डोभी प्रखंड के भाजपा युवा मोर्चा ,अभ्यास कुमार, अभ्यास कुमार ने बताया कि इसमें दो पुरस्कार रखा गया है प्रथम पुरस्कार 1500 रू और दूसरा पुरस्कार भी 1500 रू रखा गया है जो 5 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक और दूसरा 25 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक व्यक्ति भाग ले सकते हैं 5 वर्ष से लेकर 25 वर्ष के विजेता गौतम कुमार यादव और 25 वर्ष से लेकर 50 वर्ष की विजेता रंजय विश्वकर्मा बने इस कार्यक्रम में गांव का वार्ड नंबर 4 पति रामबचन यादव ,सचिन कुमार ,अजय विश्वकर्मा, मंटू यादव ,बेेेचू प्रसाद, त्रिभुवन विश्वकर्मा, मनीष कुमार ,अखिलेश कुमार, मनु कुमार , सूरज यादव , धीरज कुमार, रामवृक्ष प्रसाद, निरंजन कुमार, सैकड़ों लोग मौजूद रहे