Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

बाराचट्टी थाना क्षेत्र के डुमरी के चितामनडीह में ट्रांसफार्मर का ताला दो दिन बाद खुला। // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।
  
संवाददाता- निरंजन कुमार,गया
डोभी प्रखंड के नीमा पंचायत के डुमरी टोला चितामनडीह में ट्रांसफार्मर पर ताला लगा हुआ था यह घटना 11000 का तार गिर गया इसे जुड़वाने के लिए कपिल कुमार ने मिस्त्री को बुलाकर 11000 का तारा जुड़वाया जो मिस्त्री का खर्च 450 रुपया बताया जब कपिल कुमार ने गांव से चंदा मांगा तो  गांव के लोग बोलते है कि किसको पूछ के तार जुड़वाएं हो गांव वाले ने चंदा देने से इनकार कर दिया कपिल कुमार ने ट्रांसफार्मर पर ताला लगा दिया गांव के लोग और सरपंच राजू यादव ने एक थाने में एक एप्लीकेशन लिख कर दिया गया जब समाजसेवी तारकेशवर यादव को पता चला तो   डुमरी टोला चितामनडीह में पहुंच कर ट्रांसफार्मर में ताला लगा जो अपने हाथों से ताला को खोला गया और जो मिस्त्री खर्चा है वह देने को लिए बोला  समाजसेवी तारकेश्वर यादव और बहुत से काम किए हैं कोरोना में भी काम किए हैं और कर रहे है