Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

359 कार्टून अवैध विदेशी शराब के साथ वाहन चालक तस्कर गिरफ्तार। // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।


संवाददाता -निरंजन कुमार,गया
गया/बाराचट्टी l बिहार में लागू शराबबंदी के बाबजूद हो रही अवैध विदेशी शराब की तस्करी को रोकने उत्पाद पुलिस की मुस्तैदी इन दिनों देखने को मिल रही है।बिहार में लगातार अवैध शराब की खेप बरामद हो रही है। एक बार फिर उत्पाद विभाग को इसमें सफलता मिली है।उत्पाद विभाग ने नियमित वाहन जाँच कार्रवाई में समेकित जांच चौकी डोभी बाराचट्टी के राष्ट्रीय राजमार्ग दो के पास अवैध विदेशी शराब से लदी एक मिनी ट्रक को जब्त किया।उत्पाद सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि शराब के खिलाफ गया जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिले के हर सड़क पर वाहन जाँच के आदेश के आलोक में उत्पाद विभाग के सभी जवान पूरे मुस्तैदी के साथ नियमित वाहन जाँच कर रहे है।इसी क्रम में समेकित जाँच चौकी डोभी में झारखंड के तरफ से आ रहे एक डीसीएम मिनी ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन न0 डब्ल्यू बी 41 सी-9483 को रोककर पूछने पर चालक से संतोषजनक जवाब नही मिलने पर शक के आधार पर ड्यूटी पर तैनात उत्पाद निरीक्षक दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में जब जवानों ने वाहन की तलाशी के दौरान ट्रक में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया। जिसमे 359 कार्टून में कुल 10628 बोतल,लगभग 3923 लीटर ब्ल्यू बर्ड व्हिस्की के विदेशी शराब बरामद हुआ।साथ ही मौके से थाना लालगंज जिला वैशाली बिहार निवासी ट्रक चालक संजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।पूछताछ में गिरफ्तार चालक ने बताया कि शराब झारखंड राज्य के धनवाद से लाई जा रही थी और इसे हाजीपुर बिहार में डिलीवरी करना था।आगे उन्होंने बताया कि किसी भी हाल में शराब की तस्करी नहीं होने दी जाएगी। सरकार के शराबबंदी कानून का शत-प्रतिशत पालन कराया जाएगा। बता दें कि इससे पहले भी गया उत्पाद विभाग पुलिस ने कई बार बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करने में सफलता हासिल किया है। दीपक कुमार सिंह ने बताया कि ब्रेथ एनालाइजर के द्वारा शराब का सेवन किये हुए दो व्यक्ति मो. सोहराब अख्तर एवं मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है।संयुक्त जांच टीम में निरीक्षक मद्य निषेध दीपक कुमार सिंह के साथ अवर निरीक्षक धनन्जय सिंह,सिपाही मानवेन्द्र कुमार सिंह,सैप एवं होमगार्ड के जवान मौजूद थे।