Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

भ्रष्ट कुलपति एवं उनके और सहयोगियों की भी शीघ्र हो गिरफ्तारी : अभाविप। // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।

 
संवाददाता- निरंजन कुमार, गया
गया। मगध विश्वविद्यालय में विभिन्न घोटालों के आरोपी रजिस्ट्रार, प्रॉक्टर सहित अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी का विद्यार्थी परिषद ने स्वागत किया है। अभाविप भ्रष्ट कुलपति एवं अन्य और भ्रष्टाचारियो की भी गिरफ्तार करने की मांग की है निगरानी कुलपति के इन चार व्यादो कि गिरफ्तारी कर मामले को ठंडे बस्ते मे ना डाले क्योकि ये बस मोहरे थे सबसे बडा दोषी कुलपति अभी भी बाहर घुम रहा है और छुट्टी ले कर अराम कर रहा है, विदित है कि इस मामले को सबसे पहले परिषद ने ही प्रकाश में लाया था। मगध विश्वविद्यालय के इस भ्रष्टाचार के विरुद्ध परिषद् द्वारा उच्च न्यायालय में एक पी आई एल दायर किया गया था उच्च न्यायालय के निर्देश पर ही निगरानी द्वारा वहां के कुलपति के कई ठिकानो के साथ साथ गोरखपुर स्थित ठिकाने छापेमारी कर करोड़ों रुपए की बरामदगी की गई थी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक प्रशांत कुमार ने इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी पर हर्ष व्यक्त किया साथ ही उन्होंने क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा कि मगध विश्वविद्यालय के भ्रष्ट कुलपति को नहीं हटाया जाना व गिरफ्तार नही करना दुर्भाग्यपूर्ण है । विद्यार्थी परिषद भ्रष्टाचार के विरुद्ध हमेशा शंखनाद करती रही है, परिषद की पुरानी मांगों को दोहराते हुए मांग की है कि बिहार के सभी विश्विद्यालयों और महाविद्यालयों मे हुए सभी कार्यो कि जांच अविलंब किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराई जाय और दोषी पाये जाने पर कठोर से कठोर कार्रवाई हो।
वही प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राहुल कुमार ने कहा कि सोमवार को निगरानी कि टिम ने पटना कार्यालय में अभाविप के मगध विश्वविद्यालय संयोजक सूरज सिंह से भी विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और शैक्षणिक आराजकता के सम्बन्ध में काफी जानकारी इकट्टा की और काॅलेजों में व्याप्त भ्रष्टाचार कि भी जानकारी ली,सत्यम कुशवाह ने कहां की अगर गिरफ्तारी जल्दी नही होती है कुलपति कि तो आन्दोलन को और उग्र किया जायेगा। मालूम हो कि चारो आरोपियों को 14 दिन के जुडिशल कस्टडी में भेज दिया गया है। इस प्रेस कांफ्रेंस में मगध विश्वविद्यालय संयोजक सूरज सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राहुल कुमार एवं नवलेश मिश्रा मौजूद थे।