
बिहार के गया में वोट के बदले खून लेने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पंचायत चुनाव में जिन लोगों ने दबंग प्रवृत्ति के प्रत्याशियों को वोट नहीं दिया , उन्हें चुन चुन कर निशाना बनाया जा रहा है। ताजा मामला बिहार के गया के टेनकूपा प्रखंड के बासापिपरा का है , जहां एक पूर्व दबंग मुखिया उमेश यादव उर्फ पहलवान यादव तथा उनके गुर्गों ने अंधाधुंध फायरिंग कर कई लोगों को घायल कर दिया है। गया जिला के टेनकूपा थाना के अंतर्गत बासा पिपरा के पूर्व मुखिया उमेश यादव उर्फ पहलवान ने वोट नहीं डालने की सजा धुआंधार फायरिंग कर कई लोगों को रक्तरंजित कर दिया है। गोलीबारी में एक 14 वर्षीय नाबालिक बच्चे को तीन छर्रा लगा है। इस घटना में कई और लोग के घायल होने की भी खबर है। वही इस संदर्भ में घायल बच्चा के बच्चा के भाई धर्मेंद्र कुमार ने बताया पंचायत चुनाव में पूर्व मुखिया को वोट नही देने पर पूर्व मुखिया उमेश यादव उर्फ पहलवान यादव एवम उनके गुर्गे अनुज यादव,नागों यादव,सुधीर यादव,अमित यादव तथा ब्रह्मदेव यादव के द्वारा हमारे घर पर चढ़कर अंधाधुंध फॉयरिंग करना शुरू कर दिया । जिसमे फायरिंग के दौरान मेरे 14 साल के चीते भाई सुबोध कुमार को गोलों लग गया । गोली लगने से मेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है। उन्होंने यह भी बताया की
पूर्व मुखिया उमेश यादव उर्फ पहलवान यादव एवम उनके गुर्गे अनुज यादव,नागों यादव,सुधीर यादव,अमित यादव तथा ब्रह्मदेव यादव ने घर मे घुसकर हथियार के बट से घर महिला सहित हमलोगों बुरी तरह से मारपीट किया । इस मारपीट में कई लोगो को हाथ भी टूट गया है । उन्होंने यह भी बताया कि ये लोग अपराधी है इनलोगो से सभी गाव बाले डरते है ।इसकी सूचना टेनकूपा थाना को दिया तो थाना के पुलिस ने अभी तक कोई करबाई की वही इस संदर्भ में गया के एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि इस तरह की मामला प्रकाश में आया है जांच कर उचित करबाई करते हुए जो आरोपी है पुलिस उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करेगी
