Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

कुड़मालि भाषा कोड को लेकर कुड़मि सांसदगण और आकुस प्रतिनिधिमंडल केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री से मिले / / LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।
          संवाददाता : सम्भू सेन (सराइकेला) 

 01 दिसंबर 2021 को गिरीडीह लोकसभा के माननीय सांसद श्री चंद्रप्रकाश चौधरी, जमशेदपुर लोकसभा के माननीय सांसद श्री बिद्युत वरण महतो, पुरुलिया लोकसभा के माननीय सांसद श्री ज्योतिर्मय महतो और ओड़िशा के राज्यसभा सांसद श्रीमती ममता मोहन्ता केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय महोदय से उनके राष्ट्रपति भवन स्थित गृह मंत्रालय के कार्यालय में मुलाकात किये. साथ में आदिबासि कुड़मि समाज, केंद्रीय कमेटी के प्रतिनिधिमंडल मौजूद रहे. मुलाकात के बाबत मंत्री महोदय को माननीय सांसद महोदयों द्वारा आदिबासि कुड़मि समाज द्वारा तैयार किये गये ज्ञापन के साथ संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सौंपा गया. ज्ञापन और आवेदन के माध्यम से भारत की जनगणना के भाषा सूची में कुड़मालि (KUDMALI)  भाषा कोड लागू करने की मांग की गई. गहन चर्चा और विमर्श के उपरांत माननीय मंत्री महोदय ने सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिया.
प्रतिनिधिमंडल में आदिबासि कुड़मि समाज के  केंद्रीय अध्यक्ष प्रसेनजीत महतो,  केंद्रीय सचिव बैजनाथ महतो, समाजसेवी धनेश्वर महतो, विनय महतो, जितेंद्र महतो, सरायकेला-खरसावां जिलाध्यक्ष मनोज महतो, रामगढ़ जिलाध्यक्ष शंकरलाल प्रसाद, केंद्रीय सदस्य राजीव महतो, रामगढ़ प्रखंड कोषाध्यक्ष संतोष महतो, आकुस दिल्ली सदस्य भागीरथ महतो एवं संजय महतो मौजूद रहे.