
संवाददाता : सम्भु सेन (सराइकेला)
नीमडीह । पारगामा पंचायत भवन में बुधवार को आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ, आयोजन में चांडिल एसडीओ श्री रंजीत लोहरा जी मुख्यरूप से उपस्थित रहे।शिविर में ग्रामीणों की समस्या का समाधान ऑन स्पॉट किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों को राज्य सरकार की योजना की जानकारी दी गई, साथ ही समस्या से संबंधित आवेदन भी लिया गया। शिविर में 250 लोगो के बीच वैक्सीन का पहला/दूसरा डोज दिया गया।
वही कुकडू प्रखंड के बीडीओ राकेश गोप और मुखिया श्रीमती बुलू सिंह सरदार, ग्राम प्रधान श्री वासुदेव महतो, बीपीओ रामलगन उरांव, कनीय अभियंता भोलानाथ महतो, साथ ही झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष श्री इंद्रजीत महतो, सपन चंद्र महतो उपस्थित रहे।
