Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

डोभी सूर्यमंडल के पास वाहन चेकिंग के दौरान 184 बोतल विदेशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को रंगे हाथ धर दबोचा। // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।



संवाददाता- निरंजन कुमार, गया
गया उत्पाद बिभाग की टीम ने शराब की बड़ी खेप के साथ एक शराब माफिया के साथ साथ एक टेम्पू किया जप्त । वही इस संदर्भ में उत्पाद बिभग के इंस्पेक्टर देशमणि कुमार ने बताया बताया कि गया जिले के डोभी सूर्यमंडल के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी । उसी दौरान झारखण्ड की ओर से आ रही है एक टेम्पू जिसका नम्बर BR25PA-099 है । जब उस टेम्पू को चेकिंग की गई तो। चेकिंग के दौरान उस टेम्पू से 184 लीटर बिदेशी शराब तथा 20 केन बियर के साथ एक शराब कारोबारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है । साथ ही साथ टेम्पू भी जप्त किया गया है । उन्होंने यह भी बताया कि बड़ी खेप झारखण्ड से लाई जा रही थी ।