
संवाददाता- निरंजन कुमार, गया
गया/गुरुआ। गुरुआ के मिरचक मोड़ के पास का बताया जा रहा है। बाइक सवार अपराधियों ने बुजुर्ग राज कुमार के हाथ से थैले में रखे चार लाख रुपये की छीनतई कर मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार 60 वर्षीय वृद्ध राजकुमार प्रसाद पीएनबी से पैसे निकालकर अपने घर की ओर जा रहें थे। इसी बीच पीछा कर रहे पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधी आए और बुजुर्ग को धक्का देकर रुपये से भरा थैला लेकर फरार हो गए।
पीड़ित ने शोर भी मचाया लेकिन तब तक अपराधी बढ़ी बिगहा की ओर निकल गए थे। पीड़ित के अनुसार, थैला में चार लाख रुपये और पासबुक थे और वह बैंक से रुपये निकालकर अपने घर की ओर ही जा रहा थे। तभी यह घटना घटी।
पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
