Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

आजसू के सरायकेला-खरसावां जिला सम्मेलन 17 को ।//LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।

संवाद सूत्र-नविन चन्द्र महतो


सरायकेला जिला के चाण्डिल प्रखंड क्षेत्र के चिलगू में आजसू पार्टी कार्यालय में बुधवार को कार्यकर्ताओं कि एक बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व मंत्री सह आजसू के प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस  मौजूद थे। केंद्रीय समिति के निर्देश पर संगठन के मजबूती को लेकर विधानसभा स्तर पर अलग-अलग जिलों में सम्मेलन की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरायकेला खरसावां जिला का जिला सम्मेलन 17 दिसंबर को होगा । जिले का सम्मेलन चांडिल प्रखंड में किया जाएगा। इसके लिए  30 सदस्यीय तैयारी समिति का गठन किया गया। सत्यनारायण महतो, हरेलाल महतो, अंगूर महतो, दिनेश हांसदा, रविशंकर मौर्या, सुसेन महतो, सचिन महतो, लालमोहन गोराई, असित सिंह पातर, लक्ष्मीकांत महतो, दिलीप महतो, सब्बीर अंसारी, गुरुपद सोरेन, कालू अंसारी, शिवेश्वर महतो, अजय महतो, बिमलेश मंडल, धर्मराज प्रधान, दामोदर सिंह मुंडा, मनेंद्र जामुदा, संजय जरिका, रामरतन महतो, झाबु गोराई, करुणा महतो, दुर्गा चरण महतो, प्रकाश महतो, चुनका मार्डी, शिव कुमार शाह, बादल महतो, तुलसी महतो को शामिल किया गया है।

बैठक के दौरान पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा कि सम्मेलन में जिला व प्रखंड कमेटी के सभी कार्यकर्ता व सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है. सम्मेलन सुबह 10 बजे से शुरू होगा. बैठक में 21 दिसंबर को जिला मुख्यालय में सामाजिक न्याय सभा सह उपवास कार्यक्रम और 25 दिसंबर को सभी विधानसभा में शहीद निर्मल महतो जन्म जयंती मनाने पर भी विचार-विमर्श किया गया. मौके पर दुर्योधन गोप, अरुण महतो, गोपेश महतो, सलखान टुडू, शंभू मंडल, राजेश महतो, प्रकाश महतो आदि मौजूद थे.