Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

एसपी ने किया तिरुलडीह एवं ईचागढ़ थाना का औचक निरीक्षण / / LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।
          संवाददाता : सम्भू सेन (सराइकेला)

कुकड़ू जैसे घटना की पुनरावृत्ति न हो, पुलिस रहे हमेशा अलर्ट: एसपी

सरायकेला। सरायकेला- खरसावां जिला के एसपी आनंद प्रकाश मंगलवार को ईचागढ़ थाना एवं तिरुलडीह थाना का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। जहां निरीक्षण के क्रम में एसपी आनंद प्रकाश ने थानों में लंबित मामलों की जांच की और मामलों के जल्द से जल्द निष्पादन को लेकर ईचागढ़ थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर एवं तिरुलडीह थाना प्रभारी राकेश मुंडा को कई दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने तिरुलडीह थाना परिसर में पौधरोपण भी किया ओर पुलिसकर्मियों के द्वारा लगाए गए सब्जी के खेती को भी देखा। जहां उन्होंने पुलिसकर्मियों के द्वारा खेती किए जाने को सराहनीय कार्य बताया। इसके बाद उन्होंने कुकड़ू प्रखंड कार्यालय के समीप वर्ष 2016 में बनकर तैयार कुकड़ू थाना भवन का भी निरीक्षण किया। मीडिया से बात करते हुए एसपी आनंद प्रकाश ने निरीक्षण को औचक निरीक्षण बताया और कुकड़ू साप्ताहिक बाजार में वर्ष 2019 में हुए नक्सली घटना जैसे घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए पुलिस को हमेशा अलर्ट रहने का निर्देश दिया। वही उन्होंने कुकड़ू थाना भवन को संचालित किये जाने को लेकर विभाग को प्रोपजल भेजे जाने की बाते कही। मौके पर तिरुलडीह थाना प्रभारी राकेश मुंडा, ईचागढ़ थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर, एएसआई रंजीत प्रसाद, एएसआई अशोक मिंज, एएसआई राजेंद्र तिवारी, हवलदार अबधेश कुमार दुबे समेत सेट एवं थाना के जवान मौजूद रहे