Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

चान्दन थाना में काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक //LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।
 संवाददाता - पंकज शर्मा, बांका

चान्दन/बांका: चान्दन थाना में दीपावली, काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांतिपूर्ण से संपन्न कराने के लिए थाना परिसर में  शांति समिति की बैठक  किया गया। 

बिहार सरकार के गाइडलाइंस की जानकारी देते हुए समिति के सदस्यों को दिया गया एवं गाइडलाइंस को पालन करने का निर्देश दिया। बैठक में चान्दन अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य, चान्दन थाना अध्यक्ष रवि शंकर कुमार एवं चान्दन थाना के सभी अधिकारी के साथ-साथ सम्मानित नागरिक एवं पूजा समिति के अध्यक्ष, सचिव उपस्थित थे।

 थाना अध्यक्ष रवि शंकर कुमार ने पूजा समिति के अध्यक्ष द्वारा लाइसेंस लेना अनिवार्य कहा गया। जिससे विसर्जन रूट एवं बनाए गए नियमों का पालन समिति को कराना अनिवार्य है। दीपावली के दिन समय सीमा तक ही पटाखा छोड़ने के लिए सभी अपने घरों में बच्चों को प्रेरित करने की बात कहा गया।

 दीपावली के मौके पर अगर कहीं जुआ खेलने की जानकारी मिले तो इसकी सूचना तुरंत देने के लिए कहा गया। एवं छठ पूजा को लेकर चान्दन कलुआ नदी में काफी गहरा पानी होने के कारण पूजा समिति अध्यक्ष राकेश कुमार बच्चु को  सीओ प्रशांत शांडिल द्वारा निर्देश देते हुए कहा गया की गहरे पानी के जगह बैरिकेडिंग करावें प्रशासन की और से जो भी सहयोग है किया जाएगा।

 शांति समिति की बैठक में मौजूद गणमान्य व्यक्ति चान्दन प्रमुख रवीश कुमार, पुर्व  मुखिया चंद्र मोहन पांडेय, विनोद पांडेय, नंदकिशोर बरनवाल, दीपक चौधरी, मुखिया नरेश पंडित, छोटन मंडल, आदित्य पोद्दार, विक्की दुबे, रिंकू राय, मिथिलेश शर्मा आदि सभी गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।