
संवाददाता : सम्भू सेन (सराइकेला)
चांडिल : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चांडिल नगर इकाई द्वारा छात्र नेता सनातन गोराई के द्वारा सिंहभूम कॉलेज चांडिल के नए प्राचार्य बीएन प्रसाद को वस्त्र एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा डॉ बीके सिंह सेवानिवृत प्राचार्य डीके पांडे को वस्त्र एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर जेके सिंह
अभिषेक शाह,विजय महतो,आशीष महतो,अंगद महतो, बुटुन गोराई, सुर्बी कुमारी ।
