
संवाददाता - पंकज शर्मा, बांका
चान्दन/बांका: चान्दन प्रखंड क्षेत्र उत्तरी बारने पंचायत के बगरा गांव में आत्मा चान्दन के तत्वावधान में किसान चौपाल का आयोजन किया गया । चौपाल में जैविक खेती , राष्ट्रीय कृषि विकास योजना ,आत्मा द्वारा संचालित योजना,कृषि एवं कृषि से संबंधित नवीन तकनीकों की जानकारी ,पौधा संरक्षण एवं फसल अवशेष प्रबंधन की विस्तृत जानकारी किसानों की दिया गया।
चौपाल का नेतृत्व आत्मा चान्दन प्रखंड के कृषि समन्वयक रंजीत कुमार, एटीएम हरेराम गुप्ता, किसान सलाहकार शंभू दास द्वारा जानकारी देते हुए किसानों को फसल अवशेष को खेत मे ही जलाने से मिट्टी एवं पर्यावरण में होने वाली प्रतिक्रिया से किसानों को अवगत कराया गया।
वायु प्रदूषण आज विश्व की सबसे बड़ी समस्या है । जिससे विश्व के सभी देश परेशान है । तापमान लगातार बढ़ रहा है । उन्होंने किसानों को पराली या फसल अबशेष के प्रबंधन की तकनीकि जानकारी दी ।इसके अतिरिक्त आत्मा द्वारा किसानों के हित मे संचालित योजनाओं समेत पौधा संरक्षण पर विशेष बल देते हुए विश्व को पर्यावरण के संतुलन के लिए पौधारोपण एवं संरक्षण को एक मात्र उपाय बताया।
किसान चौपाल में मौजूद किसान मोहन यादव, सुरेश दर्वे, मनोज यादव, महावीर यादव, सुखदेव यादव, पेरू यादव, अशोक यादव, संजय सिंह, पार्वती देवी, सरिता देवी एवं आदि किसानों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
