Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी आकाश महतो का हुआ बेल टेंपू संघ के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया । / / LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।

             संवाददाता : सम्भू सेन (सराइकेला)

हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर सोमवार को सरायकेला जिला न्यायलय से भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी आकाश महतो को भाजयुमो व टेंपू संघ के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया ।

ज्ञात हो 26 जून 2021 को चांडिल थाना में आकाश महतो के ऊपर रंगदारी व अन्य आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया गया था । 

आज आकाश महतो का हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर टेंपू संघ के कार्यकर्ताओं ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए चौका व चांडिल गोलचक्कर में लड्डू वितरण किया ।
भाजयुमो नेता आकाश महतो ने कहा कि मुझे बेबुनियाद आरोप के तहत झूठे केस में फंसाया गया था लेकिन मुझे न्यायलय पर पूरा भरोषा है । आज उसी भरोषे के तहत आग्रीम जमानत मुझे मिली है । विपक्षीयों के दबाव में आकर प्रशासन मुझ पर बिना जांच किये केस दर्ज किया है । विपक्षीयों को मेरी लोकप्रियता से काफी पीड़ा हो रही है । मैं आगे भी जनता व हिंदुओ के लिए काम करता रहूंगा ।