Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

इटहरी से घर लौट रहे नंदकिशोर यादव को अज्ञात चोरों ने मारपीट कर बाइक चोरी कर ली। //LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।


संवाददाता- निरंजन कुमार, गया
गया जिला के मोहनपुर प्रखंड के इटहरी गाव में नंदकिशोर यादव इटहरी एक भोज में गया था जब इटहरी से घर लौट रहे नंदकिशोर यादव को बनाई के बीच रास्ते में  कुछ अज्ञात चोरों ने घात लगा कर बैठे हुए थे अभी नंदकिशोर यादव को मारपीट कर बाइक लेकर अज्ञात चोरों ने फरार हो गया जो लाल रंग एफ आई ग्लैमर था नंदकिशोर यादव ,ग्राम खजबत्ती, थाना - बोधगया के निवासी है 
गाड़ी नम्बर -BR 02 AH 0484
ऑनर नाम - नंदकिशोर यादव 
मॉडल FI  ग्लैमर लाल रंग की गाड़ी चोरी हो गया है