
संवाद सूत्र-नविन चन्द्र महतो (सरायकेला)
सरायकेला जिला के गम्हरिया प्रखंड के ईटागड़ पंचायत स्थित जयकान एस एस हाई स्कूल मे स्वर्गीय संजीव कुमार महतो की पुण्यस्मृति मे झारखण्ड हेल्थ एंड एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नेत्र जाँच स्वास्थ्य जाँच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया | इस शिविर मे 278 लोगो का निशुल्क नेत्र जाँच किया गया जिसमे 127 मोतियाबिंद से ग्रसित मिले जिनमे 10 लोगो का ट्रस्ट के द्वारा निशुल्क मोतियाबिंद का अपरेशन किया जाएगा | शिविर मे कुल 256 लोगो का स्वास्थ्य जाँच करके निशुल्क दबा भी उपलब्ध कराया गया | रक्तदान शिविर मे कुल 78 यूनिट रक्त संग्रह हुआ | इसी दौरान ट्रस्ट के कोऑर्डिनेटर ने कहा इस तरह का शिविर का आयोजन समय समय पर किया जाएगा जिससे ग्रामीणों मे स्वस्थ कि समस्या दूर होंगी, साथ ही ट्रस्ट के द्वारा शिक्षा के विस्तार के लिए भी कार्य किया जाएगा | इस मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ शुभेन्दु महतो झारखण्ड हेल्थ एंड एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के कोऑर्डिनेटर सायन मण्डल एवं गम्हरिया प्रखंड के कई पंचायत के ग्राम प्रधान एवं मुखिया उपस्थित रहें |
